भूरिया की भतीजी ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस विधायक से खफा

भोपाल। झाबुआ की जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की भतीजी कलावती भूरिया ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव पद से इस्तीफा देकर कांग्रेसी खेमे में हलचल मचा दी। कलावती भूरिया क्षेत्रीय विधायक जेवियर मेडा से खफा बताई गई हैं।

पता चला है कि पिछले दिनों संपन्न जिले की तीनों मंडियों के चुनाव में कांग्रेस की हार से क्षुब्ध होकर यह इस्तीफा दिया है। कलावती भूरिया का आरोप है कि पार्टी के ही कुछ लोगों द्वारा सेबोटेज किए जाने के कारण मंडी चुनाव में कांग्रेस हारी है। जिले की राजनीति में कलावती भूरिया पार्टी विधायक जेवियर मेड़ा की कट्टर विरोधी मानी जाती हैं।

उधर, विधायक जेवियर मेड़ा ने कलावती भूरिया पर चुनाव में प्रचार नहीं करने, मनमर्जी से काम करने का आरोप लगाया है। मेड़ा ने 'भोपालसमाचार.कॉम' से चर्चा में कहा कि मंडी के पहले नगर पालिका चुनाव में भी उनके हठवादी रवैये के कारण पार्टी की दुर्गति हुई। उनके अहम् के कारण कांग्रेस कैसे जीतेगी? बहरहाल, भतीजी के इस्तीफे के कारण भूरिया का धर्मसंकट बढ़ गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });