सागर। देश और प्रदेश में बलात्कार के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा है, तब भी बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक महिला ने जिला अस्पताल में उसके साथ तीन स्वीपरों द्वारा बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी प्रमोद सोनकर के अनुसार, पीड़िता ने सोमवार को शिकायत की है कि उसकी बच्ची जल जाने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती है। शनिवार की रात जब वह बाथरूम गई, तब अस्पताल के तीन स्वीपरों—राहुल पिता प्यारेलाल वाल्मिकी, सनी पिता भवानी और सचिन पिता नन्हेलाल ने उसके साथ बलात्कार किया। सोनकर के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्जकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित महिला ने सोमवार की सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उधर, जिला अस्पताल के स्वीपरों ने आरोप को झूठा बताया है। स्वीपरों ने सभा कर उनके साथियों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। स्वीपर इस मामले में एसपी को ज्ञापन देने वाले हैं।