भोपाल। इस वर्ष के राष्ट्रीय सीबीएसई एथलैटिक्स प्रतियोगिता से सीबीएसई ने नाडा के सहयोग से डोप टेस्ट शुरू कर दिया है । सीबीएसई के डिप्टी डाइरेक्टर स्पोर्ट्स पुष्कर वोहरा जी का कहना है कि सीबीएसई के इस पहल से कम से कम सीबीएसई के खेल कूद से डोप जैसी बुराई को दूर रखा जा सकता है
और अगले वर्ष बोर्ड खिलाडियों के एज वेरिफिकेशन टेस्ट भी शुरू करने जा रहा है जिससे अधिक आयु के खिलाडियों कि प्रतिभागिता पर भी रोक लगेगी। इसके अलावा अगले वर्ष से सीबीएसई खेलकूद की सारी प्रक्रिया आन लाइन हो जायेगी ।
इसके अलावा सीबीएसई के सर्कुलर के अनुसार खेल कूद में राज्य स्तर पर प्रथम या द्वितीय स्थान पर रहने अथवा राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाडी छात्रों को इसका लाभ उनके सीसीई के मार्किंग में दिया जायेगा। यह जानकारी शहर के खेल शिक्षक विष्णु कान्त सहाय जो स्वयं सीबीएसई के खेल पर्यवेक्षक के रूप में सीबीएसई खेल कूद से जुड़े है ने प्रदान की।