भोपाल। टीकमगढ़ में सहकारी समिति के अध्यक्ष ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में टीकमगढ़ के जिलाअस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने बीजेपी मण्डल अध्यक्ष पर धांधली का आरोप लगाया है।
भाजपा पर सहकारी चुनाव में धांधली के आरोप लगातार लग रहे हैं। नेताप्रतिपक्ष ने भी इस मामले में बयान जारी कर चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने की मांग की थी। आज इस क्रम में एक नया मामला सामने आया है।
टीकमगढ़ जिले में रामगढ़ सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मानसिंह ने जहर खा लिया है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आदिमजाति कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक, बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष किशन पटेरिया एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक पर धांधाली का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि पीठासीन अधिकारी वहीद बीजेपी नेता के रिमोट से कन्ट्रोल हो रहा था।
मानसिंह को गंभीर हालत में टीकमगढ़ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।