भोपाल। शहर में ट्रेफिक पुलिस का आपरेशन मनचले शुरू हो गया है। आज सुबह पुलिस ने शहर के कई भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कार्रवाई की एवं भरी सर्दी में मनचलों का डंडे चिपकाए। भोपाल पुलिस का यह अभियान लगातार तीन दिनों से जारी है, जिसमें आज ट्रेफिक पुलिस ने भी कार्रवाई की।
ट्रेफिक पुलिस ने आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच नादरा बस स्टेण्ड, हलालपुरा बस स्टेण्ड, आईएसबीटी एवं जवाहरचौक बस स्टेण्ड्स पर बसों में चैकिंग की एवं महिलाओं के साथ बदतमीजी करने वाले संदिग्ध युवकों को सबक भी सिखाया। हालांकि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।
ट्रेफिक पुलिस की इस कार्रवाई से महिलाओं का मनोबल बढ़ा है एवं पुलिस के डायल 100 पर भी छेड़छाड़ की सूचनाएं आने लगीं हैं। बीती रात इसी प्रकार की एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 नंबर स्टॉप सांई नगर में एक गर्ल्स हास्टल के सामने लड़कियों को छेड़ रहे युवकों की जमकर धुनाई लगाई। छ़ात्राओं ने बताया कि उन्होंने 100 डायल पर सूचना दी और उसके 15 मिनट में ही पीसीआर वैन आ गई।