भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने नगरीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवारा कुत्तों शहरों की समस्या बनते जा रहे हैं। इस दिशा में गौर करें और आवारा कुत्तों को पकड़कर जंगल भेजें।
श्री गौर ने कहा कि आवारा कुत्ते नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी बनते जा रहे हैं। वो लोगों के पालतू पशुओं पर हमले कर रहे हैं और कई बीमारियों का कारण बन गए हैं। इससे पहले कि वो मुद्दा बनें उन्हें शहर के बाहर खदेड़ डालें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुत्तों को मारना नहीं है। उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ आएं। देखते हैं आवारा कुत्तों के खिलाफ मध्यप्रदेश भर की नगरपालिकाएं क्या कुछ कार्रवाई करतीं हैं।