भोपाल। गैस त्रासदी की 28वीं बरसी के अवसर पर गैसकांड के आरोपी एंडरसन ने एक विदेशी न्यूज नेटवर्क से बातचीत की। हम इसका अर्थ या समीक्षा नहीं कर रहे हैं, बल्कि सीधे सीधे वही वीडियो आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। आप भी देखिए क्या कुछ कहा भोपाल के हत्याए एंडरसन ने इस टीवी इंटरव्यू में:—