भोपाल। कोलार इलाके मे मां द्वारा टीवी नहीं देखने देने से नाराज एक छात्रा ने शनिवार दोपहर घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक राजहर्ष कॉलोनी निवासी माणिक लाल गुप्ता केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग मे सहायक शिक्षक हैं। दोपहर मे घर पर 21 वर्षीय बेटी प्राची एवं पत्नी थी। उस समय बेटा स्कूल गया था। दोपहर करीब 2 बजे मां ने बेटी प्राची को टीवी देखने से मना करते हुए उसे बंद कर दिया था। मां उसके बाद नहाने के लिए चली गई थी। इसी दौरान प्राची ने फांसी लगा ली।
थोड़ी देर बाद प्राची का भाई स्कूल से लौटा तो उसे कमरे का दरवाजा बंद मिला। उसने प्राची को आवाज देकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन न तो दरवाजा खुला और न ही अंदर से कोई जवाब मिला। मां-बेटे ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो अंदर उन्हें बेटी फांसी पर लटकी थी। प्राची एमएलबी कॉलेज मे प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। मां ने पुलिस को बताया कि वह काफी जिद्दी स्वभाव की थी।