भोपाल। मण्डी चुनाव में विजयी प्रत्याशी धीरज सिंह पर जानलेवा हमले के बाद धीरज सिंह समर्थकों ने नौगांव पर हमला बोल दिया एवं भाजपाई हमलावरों के साथियों को खदेड़ खदेड़ कर पीटा। हमलावरों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर डाली।
सनद रहे कि मण्डी चुनाव में धीरज सिंह के हाथों पराजित हुए हरिशचंद्र, अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनके बेटे रविशंकर ने धीरज सिंह पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस ने घायल के भाई त्रिलोक सिंह की रिपोर्ट पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरीशचंद्र, उनके बेटे रविशंकर द्विवेदी, श्रीपत पाठक, राजेन्द्र सुनकिया, लव सुलेरे, साकेत तिवारी के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जब ये खबर धौरिया गांव पहुंची तो वहां से धीरज सिंह के समर्थक नौ गांव आ गए और उन्होंने रविशंकर के समर्थक सगुन सिंह एवं चंदन सिंह की मारपीट की एवं गाड़ियां तोड़ दीं एवं लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर नियंत्रण किया। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।