भोपाल। न्यू ईयर काउंटडाउन शुरू हो चुका है, हर किसी ने अपने तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर ली है। कोई दोस्तों के साथ पार्टी में धूम मचाएगा तो कोई सादगी के साथ न्यू ईयर सेलीब्रेट करेगा।
शहर के वेलफेयर असोसिएशन, होटल्स, रेस्टोरेंट्स और क्लब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी जोरदार सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली है। मार्केट में नए साल की बधाईयां देने के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम और ग्रीटिंग कार्ड्स हैं,और लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए गिट्स आइट्म्स में कई वैरायटीज को लाया गया है। मार्केट में बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन के लिए मार्केट में गिट्स उपलब्ध है।
आपने अपने अपनों के लिए गिफ्ट प्लान किया क्या।