भोपाल। मामला राजगढ़ के खिलचीपुर एरिया का है। यहां एक हेड कान्सटेबल पूछताछ के लिए गया और वहां संबंधित की पत्नि के साथ ही रेप करने की कोशिश करने लगा। महिला के चीखने पर वो भाग तो गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अंतत: गुस्साएं गांव वालों ने चक्काजाम कर दिया।
खिलचीपुर क्षेत्र के भोजपुर ग्राम मे एक विवाहित महिला के साथ बदनियति के साथ घर मे घुसकर छेड़छाड़ का प्रयास एक पुलिस आरक्षक द्वारा करने का मामला सामने आया है परन्तु पुलिस द्वारा 24 घण्टे तक कार्यवाही न करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 12 भोजपुर पर आज चक्का जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.ओ.पी. संदीप दीक्षित मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिसकर्मी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा मौके पर ही लाईन अटेच करने की घोषण की तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर थाने मे पदस्थ आरक्षक राजकुमार शर्मा कैलाश के बारे में पूछने उसके घर गये। फरियादी परिवर्तित नाम कुसुम के ससुर चाय बनाने रसोई मे गये इसी दौरान कुसुम आई तो राजकुमार शर्मा ने उसके साथ झूमा झटकी शुरू कर दी। उसके चीखने चिल्लाने पर आरक्षक राजकुमार शर्मा भाग गया।
फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने थाना प्रभारी न होने का बहाना कर एफ.आई.आर. नहीं लिखी तो फरियादी के परिवारजन आज एस.पी. कार्यालय पहुंचे तो यहां से आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी भोजपुर को दिये गये परन्तु थाना प्रभारी बी.एल.सेन भोजपुर मे मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था।