बालाघाट/नागदा/बैतूल/ प्रदेश में रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। गुरुवार को बालाघाट, पीथमपुर, नागदा और बैतूल में ऐसे मामले सामने आए। इनमें से एक मामले में तो भाजपा विधायक के आफिस में रेप किया गया।
बालाघाट/ परसवाड़ा के भाजपा विधायक के दफ्तर में सरकारी अस्पताल की पैरामेडिकल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर काम करने वाले युवक ने उसके साथ रेप किया है। वारदात के करीब सवा महीने बाद छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीथमपुर/ हाट मैदान झुग्गी क्षेत्र बस्ती में बुधवार रात साढ़े छह साल की बालिका से ज्यादती की घटना हुई। करीब आठ बजे अज्ञात युवक ने अलाव जलाकर ताप रही बालिका से ज्यादती की। बालिका ने पिताजी के साथ जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने ज्यादती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुलताई (बैतूल)/ ग्राम घाटबिरोली निवासी नाबालिग आदिवासी युवती को 20 दिनों तक बंधक बनाकर ज्यादती की गई। 24 दिसंबर को छात्रा किसी तरह आरोपी युवक के चंगुल से निकलकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि बरखेड़ निवासी सुबेर आदिवासी 3 दिसंबर की रात उसे शादी का प्रलोभन देकर साथ ले गया और ज्यादती की।