भोपाल। इन्दौर में चल रही ड्रग ट्रायल के दौरान पीड़ित पक्ष की महिला एक डॉक्टर पर चप्पल उतारकर पिल पड़ी। हंगामा इस कदर बरपा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। महिला ने भी एजेके थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
मामला इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज का है। कॉलेज की एथिकल कमेटी ने सोमवार को ड्रग ट्रायल मामले की शिकायतों की सुनवाई के लिए पीडितों को बुलवाया। दोपहर में बंद कमरे में तीन सदस्यीय कमेटी सुनवाई कर रही थी लेकिन अचानक वहां हंगामा हो गया।
आरोपी डॉक्टरों में से एक डॉ. आशीष जैन उठकर बाहर चले गए। इस बीच मरीज के परिजन भी उनके पीछे बाहर गेट तक पहुंच गए। बात इतनी बिगड़ी की परिजन डॉ. जैन की कॉलर पकड़ कर अंदर लाए। इस बीच बाकी डॉक्टर्स भी बाहर आ गए। तभी पीडितों में से एक महिला ने चप्पल निकाली और डॉ. अनिल भराणी पर हमला किया।
बीच-बचाव में झूमाझटकी बढ़ गई। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तत्काल पुलिस को बुलवाया। संयोगितागंज थाने से १५ जवान पहुंच गए। उधर, महिला ने भी अजाक थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।