भोपाल। गैमन इंडिया के मामले में जैसी की उम्मीद थी वैसा ही हुआ। शिवराज सरकार की कृपा पर चलने वाली गैमन इंडिया को यदि शिवराज की दया पर महापौर बनीं कृष्णा गौर कार्रवाई का कोड़ा चलातीं तो उनका क्या होता ये सभी जानते हैं। फिर प्रभात झा एपीसोड ने पूरी भाजपा में शिवराज सिंह के नाम का खौफ खड़ा कर दिया है। अत: गैमन इंडिया को एक बार फिर मोहलत दे दी गई।
नर्मदा उपकर मामले में नगर निगम ने नमर्दा उपकर की बकाया अदायगी के लिए गैमन इंडिया को जो मोहलत दी थी वो सोमवार को खत्म हो गई थी। यहां फिर से याद दिला दें कि मोहलत खत्म हो गई थी। इससे पूर्व की तमाम प्रक्रियाएं भी पूरी की जा चुकीं थी और कंपनी ने किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं किया था। नगरनिगम ने शिवराज सरकार के मुख्यातिथ्य में संयोजित हो रही गैमन इंडिया का इंतजार किया। कंपनी सोमवार को नहीं आई, मंगलवार को भी नहीं आई। तब बुधवार को नगर निगम ही कंपनी को बुलाने चला गया और अपनी ही ओर से एक बार फिर मोहलता दे आया। ये नई मोहलता 2 जनवरी तक दी गई है।
यहां बता दें कि यदि 2 जनवरी को भी गेमन इंडिया ने नर्मदा उपकर जमा नहीं कराया तो नगरनिगम उसका कुछ नहीं कर पाएगा। निगम के तमाम नियम आम नागरिकों के लिए ही बनाए गए हैं। गैमन इंडिया जैसी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत कम से कम गौर वाले नगरनिगम में तो कतई नहीं है।