भोपाल। अंतत: जन्मदिन जश्न में डूबे विश्वास सारंग तक भोपालसमाचार.कॉम की आवाज पहुंच ही गई और उन्होंने 'लावारिस शहर' के प्रकाशित होने के बाद अपने जन्मदिन के शेष आयोजन रद्द कर मृतका को श्रृद्धांजलि दी।
यहां याद दिला दें कि 29 दिसम्बर को जब पूरा देश दामिनी की मौत के शोक में डूबा हुआ था, ठीक उसी समय विश्वास सारंग के समर्थक भोपाल की सड़कों पर रोड—शो कर रहे थें। डासिंग नंबर्स बजाए जा रहे थे, लोग झूम रहे थे। इसे देख पूरा भोपाल भौंचक्क था। ऐसा लग रहा था कि ये क्या पागलपन है, जो सड़कों पर चल रहा है। यदि विश्वास सारंग के पोस्टर न होते तो शायद पब्लिक ऐसी भीड़ पर ही हमला कर देती।
इस मामले को भोपालसमाचार.कॉम ने पूरी संजीदगी के साथ उठाया। करीब 1:30 बजे खबर प्रकाशित की गई और तेजी से शुरू हुआ प्रतिक्रियाओं का दौर। धीरे धीरे विषय सारंग के कानों तक भी पहुंच ही गया और अंतत: उन्होंने भोपालसमाचार.कॉम के ध्यानाकर्षण के बाद अपने शेष सभी कार्यक्रम रद्द किए तथा पीड़िता को श्रृद्धांजलि अर्पित की।