भोपाल। कपड़ों के थोक व्यापारी रमेशचंद्र अग्रवाल के बेटे अजय अग्रवाल उर्फ डब्बू की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। हत्या दो लाख रूपए की सुपारी देकर कराई गई है। हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक मृतक का अपना पिता है। जिसने सुपारी देकर अपने ही बेटे की हत्या कराई।
पुलिस सूत्रों ने बताया हत्याकांड में रमेशचंद्र अग्रवाल की दुकान में काम करने वाला नौकर शामिल है। उसने अपने एक रिश्तेदार और दोस्त की मदद से अजय की हत्या की। नौकर ने कबूला है कि यह हत्या उसने दो लाख रूपए लेकर की है।
इधर, पुलिस को तफ्तीश में पता चला है कि अजय के संबंध में परिजनों की दी गई जानकारी में विरोधाभास है। इसलिए पुलिस इस बारे में भी पूछताछ कर रही है। परिजनों का कहना था कि अजय दो लाख रूपए घर से लेकर निकला था। जबकि गिरफ्तार नौकर से हुई प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उसे दो लाख रूपए दिए गए थे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम चार बजे से गायब अजय अग्रवाल का शव बैरसिया थाना क्षेत्र में मिला था। उसके शरीर पर भारी वस्तु और धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई थी। परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस को विवेचना में पता चला कि अजय की हत्या उसके पिता ने ही 3 लाख रुपए की सुपारी देकर करवाई है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों—मानसिंह, लखनसिंह, उत्तमचंद और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।