भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने आज जारी बयान में इस बात पर गहरी चिंता प्रगट की है कि मुख्य मंत्री और गृह मंत्री दिनों दिन भयावह रूप धारण करती जा रही गैंगरेप और रेप की घटनाओं के मामले में युद्ध स्तर पर गंभीर प्रशासनिक कदम उठाने का मूड नहीं बना पाये हैं।
इसीका परिणाम है कि प्रदेश में इन घटनाओं पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। नतीजन प्रदेश में गैंगरेप और रेप की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। ऐसा लगता है-पुलिस की उपस्थिति का भयपूर्ण अहसास राजधानी से लेकर जिला स्तर तक पूरी तरह नदारद हो चुका है। आपने कहा है कि आज राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार की कोशिश का प्रकरण सामने आया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्र की जनता में घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था। सागर के जिला अस्पताल में भी 22 दिसम्बर की शाम को एक विवाहिता के साथ तीन सफाई कर्मियों ने गैंगरेप किया है। पुलिस ने टालमटोल के दो दिन बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
श्री भूरिया ने कहा है कि राज्य सरकार मानवता को हर दिन शर्मसार कर रही इन घटनाओं के प्रति गंभीर एवं चिंताशील नहीं है, इसका प्रमाण यह है कि इन घटनाओं की तत्काल रोकथाम के लिए कोई कड़े कदम उठाने की बजाय मुख्य मंत्री ने कल एक लाख रूपये के मुख्य मंत्री नारी सम्मान और महिलाओं के लिए एक हेल्प लाइन शुरू करने की घोषणा की है। सवाल यह है कि क्या प्रदेश में गैंगरेप और रेप की जो जबर्दस्त आंधी चली है, वह एक लाख रूपये के पुरस्कार और हेल्प लाइन की सुविधा से थम जाएगी और प्रदेश में उनकी मदद से सुरक्षा की ऐसी कारगर व्यवस्था खड़ी हो जाएगी, जो महिलाओं को बलात्कारी मनोवृत्ति के लोगों से बचाकर पूर्ण सुरक्षा का अहसास करा सके ? आपने कहा है कि मुख्य मंत्री की इन दोनों हास्यास्पद घोषणाओं ने यह साबित कर दिया है कि महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा के मामले में भाजपा सरकार की सोच कितनी उथली और बचकानी है।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा है कि सागर के जिला अस्पताल में पिछले शनिवार को घटित गैंगरेप की घटना ने भजपा सरकार के माथे पर फिर एक और कलंक जड़ दिया है। शासकीय जिला अस्पताल में अपनी तीन वर्षीय बच्ची का बर्न वार्ड में इलाज करा रही महिला के साथ 22 दिसम्बर को अस्पताल के सफाईकर्मी सलीम, सचिन और राहुल ने बर्न वार्ड के बाथरूम में गैंगरेप किया। दरिंदों की शिकार 28 वर्षीय महिला बंडा तहसील के बिनेयका गांव की रहने वाली है। बलात्कारियों ने महिला और उसके पति को धमकी दी थी कि वे पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की जुर्रत न करें, अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। पीडित महिला ने अपने पति के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया, किंतु तीनों आरोपियों की धमकियों से भयभीत पुलिसकर्मियों ने दो दिन रिपोर्ट नहीं लिखी। काफी दबाव के बाद आज रिपोर्ट दर्ज हुई।
श्री भूरिया ने मुख्य मंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले को राजनीतिक नजरिये से देखना बंद करें तथा पुरस्कारों और वाहवाही से बाहर निकलकर गंभीरता से संपूर्ण स्थिति का आकलन करें तथा बिना एक दिन भी गवाये युद्ध स्तर पर ऐसे कदम उठाएं, जिससे कि प्रदेश में अपराधी तत्वों में फिर पहले जैसा भय व्याप्त हो सके। इसके अलावा उन बुनियादी कारणों का भी पता लगावे, जिनके कारण म.प्र. बलात्कार की घटनाओं के मामले में अव्वल बन गया है।