भोपाल। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा के मैनेजर अब्बास खान पर एक युवक की हत्या का आरोप है। युवक की लाश उसी पुल के नीचे मिली जहां संजय शर्मा का टोलटैक्स का ठेका है। आरोप यह भी है कि मैनेजर ने युवक की बहन को जबरन अपने घर में बंधक बनाया हुआ है और युवक अपनी बहन को मुक्त कराने के लिए गया था।
इस मामले की शुरूआत एक पुल के नीचे मिली युवक की लाश से हुई। लाश की शिनाख्त दमोह के सतीश खत्री के रूप में हुई। सतीश के परिवारजनों का कहना है कि यह हत्या पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता संजय शर्मा के मैनेजर अब्बास ने की है।
परिवारजनों ने बताया कि अब्बास खान ने सतीश की बहन नीतू को जबरन बंधक बना लिया है और नरसिंहपुर में एक घर में रह रहा है। परिवारजनों का यह भी आरोप है कि इस मामले में उन्होंने पूर्व में भी पुलिस को बताया था परंतु पूर्व विधायक संजय शर्मा का दबाव होने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जिस समय सतीश की हत्या हुई, वह अपनी बहन नीतू को अब्बास से मुक्त कराने के लिए ही घर से निकला था एवं नीतू के नरसिंहपुर में होने की सूचना भी पुलिस ने ही सतीश को दी थी।