भोपाल। राजभवन में नये वर्ष के प्रथम दिन एक जनवरी को नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल रामनरेश यादव इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
राजभवन में एक जनवरी, 2013 को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल रामनरेश यादव जन-सामान्य और जन-प्रतिनिधियों से नववर्ष की शुभकामनाएँ स्वीकार करेंगे। समारोह के लिए राजभवन के प्रवेश द्वार जन-सामान्य के लिए भी खुले रहेंगे।