शिवराज सिंह: पीएम के प्रिय सीएम

भोपाल। भले ही पार्टियां अलग अलग हों लेकिन पीएम के सबसे प्रिय सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं। इसका स्पष्ट संकेत उन्होंने पिछले दिनों दे दिया। मध्यप्रदेश की विकास दर को उन्होंने देश की सबसे तेज विकास दर बताया है। मनमोहन सिंह मध्यप्रदेश को 2 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं देने के मूड में हैं।

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को विकास के मामले में गुजरात में हैट्रिक बनाने वाले नरेंद्र मोदी से ज्यादा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले योजना आयोग ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय और राज्यों के विकास दर पर तैयार किए गए अनुमानित ड्राफ्ट में मप्र की विकास दर को राष्ट्रीय विकास दर से ऊपर रखा है। खास बात यह है कि केंद्र को मप्र से भी काफी उम्मीदें हैं।


आयोग ने विकास दर के मामले में मप्र को पांचवें स्थान पर रखा है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में विकास के मामले में कांग्रेस शासित राज्य उत्तराखंड और महाराष्ट्र क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर हैं, जबकि गुजरात आठवें नंबर पर है।

सूत्रों के मुताबिक  दिल्ली में 27 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक से पूर्व केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को भेजे गए बैठक के एजेंडे और अनुमानित ड्राफ्ट में इसका जिक्र किया गया है। इसमें लिखा है कि परिषद की बैठक में योजना आयोग द्वारा तैयार 12वीं पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय और राज्यों के अनुमानित विकास दर संबंधी ड्राफ्ट को तमाम केंद्रीय मंत्रियों और सभी मुख्यमंत्रियों के समक्ष रखा जाएगा। योजना आयोग ने राष्ट्रीय और राज्यों की 11 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान विकास दर के आधार पर 12 वीं योजना के लिए अनुमानित ड्राफ्ट तैयार किया है। ऐसे में केंद्र के अनुमानित आकलन से महज 10 महीने बाद चुनावी संग्राम में उतरने की तैयारी कर रहे शिवराज सिंह चौहान के लिए यह बैठक राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है।


मप्र को मिल सकती हैं 2 लाख 1 हजार करोड़ की योजनाएं


11 वीं पंचवर्षीय योजना की विकास दर के हिसाब से राज्य शासन ने 12 वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 2 लाख 1 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं प्रस्तावित की हैं, जिसे केंद्रीय योजना आयोग ने सहमति प्रदान कर दी है। अब इसकी स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री इस पर प्रजेंटेशन देंगे।

12वीं पंचवर्षीय योजना में


राज्यों की अनुमानित विकास दर
  • राष्ट्रीय - 8.2
  • बिहार व छत्तीसगढ़ - 9.1
  • उत्तराखंड - 9
  • महाराष्ट्र - 8.9
  • मध्य प्रदेश - 8.8

  • (विकास दर: प्रतिशत में)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });