भोपाल। एक ट्रक चोरी के मामले में उत्तरप्रदेश के काशीपुर गई भोपाल पुलिस वहां फंस गई है। उसने ट्रक चोरी तो ट्रेस कर ली लेकिन जब उसने चोरी का ट्रक खरीदने वाले व्यापारी को हिरासत में लिया तो उसे व्यापारियों का जबर्दस्त विरोध सहन करना पड़ा। अजीब तो यह है कि उत्तरप्रदेश पुलिस भी व्यापारियों के पक्ष में खड़ी दिखी।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र से दीपावली के समय एक व्यापारी ने ट्रक में रद्दी भरकर किसी कारखाने के लिए भिजवाई थी, लेकिन चालक ट्रक के साथ ही गायब हो गया। इस पर व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच मध्यप्रदेश पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक को चालक ने उत्तरप्रदेश काशीपुर के किसी व्यापारी को मय रद्दी के बेच दिया है। बाद में व्यापारी ने रद्दी को ठाकुरद्वारा में बेच दिया।
इस पर मध्यप्रदेश पुलिस ने काशीपुर पुलिस टीम को साथ में लेकर व्यापारी की गिरफ्तारी के प्रयास किए। इसकी भनक लगते ही व्यापारी नेताओं ने कोतवाली पहुंच कर इसका विरोध किया। विरोध के चलते देर शाम तक व्यापारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि उसने ट्रक की नंबर प्लेट व हुलिया बदल दिया है। देर रात तक तमाम व्यापारी कोतवाली में ही जमे रहे और भोपाल पुलिस संकट में फंसी थी कि आखिर अब वो अगला स्टेप क्या ले। हाथ आए व्यापारी को छोड़कर जाना उसके लिए मुश्किल भरा होगा और यदि वो व्यापारी को साथ लेकर आती है तो खतरनाक।
देखते हैं अंतत: पुलिस हेडक्वार्टर इस मामले में काशीपुर गई भोपाल पुलिस टीम की कोई मदद कर पाता है या....।