भोपाल। सुबह सवेरे पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाली ब्रेकिंग न्यूज 'युवती के साथ 14 लोगों द्वारा 12 दिन तक गैंगरेप' ने हंगामा मचा दिया, लेकिन जब पूरी कहानी सामने आई तो मामला कुछ और ही था। हालांकि अपहरण भी हुआ और रेप भी, लेकिन ये अपहरण, रेप के लिए नहीं, शादी के लिए था।
मामला इश्क विश्क का है, जिसने एक युवक बलात्कारी और उसके 13 साथियों को अपहरणकर्ता बना डाला। युवक काशीराम पुत्र करताल भील निवासी खराड़ी कसरावद पिछले दिनों अपने रिश्तेदार के यहां बलवाड़ा गांव में गया था। यहां वो रिश्तेदार के खेत पर काम करने भी गया।
इसी दौरान पास के खेत में उसे एक युवती दिखाई दी। जनाब युवती पर लट्टू हो गए और वो भी इस कदर कि आनन फानन शादी का प्रपोजल भी सामने रख दिया। युवती ने प्रपोजल रिफ्यूज कर दिया, तो युवक ने इस युवती को अपनी दुल्हन बनाने के लिए एक ऐसा षडयंत्र रच डाला जो अब काशीराम को सलाखों के पीछे ले जाएगा।
उसने अपने साथियों के साथ युवती के अपहरण की योजना बनाई और 12 दिसम्बर को कुल 14 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण कर युवक उसे अपने एक ठिकाने पर ले गया एवं यहां लगातार उसके साथ रेप करता रहा। साथ ही साथ वो शादी का प्रपोजल भी दोहराता रहा।
अंतत: जब युवती नहीं मानी तो 25 दिसम्बर को आरोपियों ने युवती को उसके गांव पहुंचा दिया। युवती ने अपने घर जाकर अपनी मॉ को सारी कहानी बताई और बाद में पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस में 14 लोगों के खिलाफ अपहरण एवं रेप का प्रकरण दर्ज होते ही यह सनसनीखेज समाचार पूरे प्रदेश में फैलता चला गया। हमने यह पूरी स्टोरी इसी मामले से पर्दा हटाने के लिए प्रस्तुत की है, ताकि सनद रहे और...।