भोपाल। छतरपुर से खबर आ रही है कि वहां एक मजदूर की पत्नि से दो बदमाशों ने उस समय गैंगरेप किया जब उसका पति मजदूरी के लिए गया हुआ था और वो घर में अकेली थी। पुलिस ने आरोपियों में से एक को अरेस्ट कर लिया है जबकि दूसरा फरार है।
कुटिया गांव में रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने आज बमीठा थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, कल दोपहर को जब उसका पति मजदूरी करने गया था, तभी गांव के ही हल्के भैया यादव और अजुद्दी यादव ने उसके साथ डरा-धमकाकर रेप किया।
शाम को जब उसका पति घर लौटा तो उसने घटना के बारे में उसे जानकारी दी। सुबह महिला ने पुलिस में अपनी आपबीती बताई।
थाना प्रभारी उदयभान शर्मा के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अजुद्दी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।