दमोह। सड़क दुर्घटना की एक वारदात ने इस कदर लोगो में आक्रोश बना दिया की गुस्साए लोगो ने दर्जनों वाहनों की तोड़फोड़ कर दी, और पुलिस को लोगो पर लाठी चार्ज करना पड़ा।
शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में खिरिया गांव निवासी आशीष पटैल पिता सुरेश पटैल उम्र 17 वर्ष एक युवक की मौत हो जाने और किसी प्रकार की कार्रवाई घंटो बीत जाने के बाद न होने की वजह से प्रशासनिक अमले से गुस्साए लोगो ने रविवार की सुबह शहर के समीप इमलाई गांव स्थित माईसेम सीमेंट फैक्ट्री गेट पर युवक का शव ट्रेक्टर पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
और जब लोगो ने देखा की घंटो बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक अमला नही पहुंचा तो उन्होने 50 से अधिक वाहनों की तोड़फोड़ कर दी। मामला अधिक गंभीर होने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने लोगो पर जमकर लाठीयां भांजी, हालाकि जब तक पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक गुस्साए लोगो ने वाहनों की तोड़फोड़ कर लाखों का नुकसान कर दिया था। बल प्रयोग करने के बाद चक्काजाम तोड़ा गया।