पूर्व विधायक का भतीजा मुठभेड़ में मारा गया

भोपाल। छतरपुर से खबर आ रही है कि वहां एक कुख्यात डाकू एवं पूर्व विधायक का भतीजा पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया। वो हत्या एवं लूट के करीब दर्जन भर मामलों में वांटेड था एवं उस पर 5000 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली कि 5000 का वांटेड डाकू वीरू सिंह उर्फ वीर सिंह बुन्देला ग्राम परसतपुर में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सरेंडर के लिए ललकारा लेकिन उसकी ओर से पुलिस पर फायर खोल दिया गया। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की।

इसी फायरिंग में वीरू घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि वीरू हत्या एवं लूट के करीब 10 मामलों में वांटेड था।

इसके अलावा वीर सिंह पूर्व विधायक विजय बहादुर ​बुन्देला का भतीजा भी था। सनद रहे कि विजय बहादुर सपा के नेता रहे एवं तीन बार विधायक बने। बाद में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और 2008 का चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर हार गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });