भोपाल। विदिशा के अहमदपुर गांव में बीती रात दो बदमाशों ने घर में घुसकर सातवीं कक्षा की एक छात्रा को किडनेप कर लिया एवं गैंगरेप कर डाला। बेहोश छात्रा सुबह सड़क पर पड़ी हुई मिली। जिसे पुलिस थाने ले जाया गया।
मामला सनसनीखेज होने के कारण अभी तक अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है, परंतु घटना की कहानी अपनी आप में सबकुछ बयां कर रही है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 90 किलोमीटर दूर स्थित विदिशा के गांव अहमदपुर का है।
यहां दो बदमाशा जिनका नाम इक्का एवं कल्लू बताया गया है, घर में घुसे और सातवीं कक्षा की एक छात्रा को उठा ले गए। वारदात के समय परिवार में सभी सोए हुए थे। छात्रा ने बताया कि अपहरण के बाद दोनों बदमाश उसे एक अज्ञात निर्माणाधीन मकान में ले गए एवं उसका मुंह बांध दिया।
आज सुबह यह छात्रा गांव की सड़क पर बेहोश पड़ी हुई मिली। पुलिस का कहना है कि अभी तक मेडीकल नहीं हुआ है एवं छात्रा का इलाज कराया जा रहा है अत: फिलहाल यह कहना संभव नहीं होगा कि रेप हुआ या नहीं, परंतु सीधा सवाल यह है कि एक छात्रा का आधीरात को दो युवकों द्वारा अपहरण, किसी और दूसरे कारण से हो ही नहीं सकता, क्योंकि छात्रा के माता पिता मजदूर हैं एवं फिरौती के लिए अपहरण की इस मामले में कोई गुंजाइश नहीं बनती।
मेडीकल रिपोर्ट के बाद केवल यह स्पष्ट होना शेष है कि रेप हुआ या नहीं, परंतु यह सिद्ध हो चुका है कि अपहरण की वारदात गैंगरेप के लिए ही की गई थी।