भोपाल। राजधानी में एक टीचर ने अपनी ही एक्स स्टूडेंट को फैसबुक पर सैक्स इन्वीटेशन भेज डाला। बदले में युवती ने भी पुलिस के सामने जाकर पूरी कहा सुना दी और पुलिस ने महाशय को अरेस्ट कर लिया।
मामला फेसबुक का है। लोग अंधेरे में बैठे बैठे कुछ भी चैट कर डालते हैं। उन्हें यह नहीं मालूम होता कि किसी दूसरे के कम्प्यूटर में वो सबकुछ रिकार्ड होता जा रहा है और एक दिन वो उनके सारे राज खोल देगा।
राजधानी के मॉडल स्कूल के स्काउट टीचर आरडी वर्मा के साथ भी यही हुआ। 40 वर्षीय वर्माजी अपनी एक ओल्ड स्टूडेंट को अपनी फेसबुक फ्रेंड बनाए हुए थे। वर्मा जी इधर उधर की बातों के बाद धीरे धीरे स्टूडेंट को सैक्स चैट के लिए इनवाइट करने लगे। जब छात्रा ने रिप्लाई करना बंद कर दिया तो बार बार परेशान करने लगे।
अंतत: तंग आकर छात्रा ने अपने पेरेन्ट्स के साथ पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने टीचर के खिलाफ धारा 509 आईपीसी एवं आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर महाशय को अरेस्ट कर लिया है।