भोपाल। विदिशा में अपने रिश्तेदारों के यहां आई एक 24 वर्षीय युवती आज दोपहर नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन लौटी नहीं। परिवार को दरवाजा तोड़कर लाश बाहर निकालनी पड़ी। मामला विदिशा के धनाढ्य परिवार से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील भी है।
जानकारी मिल रही है कि भोपाल के घोड़ानक्कास एरिया में रहने वाली युवती जागृति पुत्री राजेन्द्र मुखरैया विदिशा में अपने एक रिश्तेदार के यहां आई हुई थी। बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब 12—1 बजे के बीच वो बाथरूम में स्नान के लिए गई, लेकिन लौटी नहीं।
बाद में परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो बाथरूम के फर्श पर उसकी लाश पड़ी हुई थी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई थी अत: पुलिस इस मामले में कुछ भी कह पाने में समर्थ नहीं थी।
पुलिस की ओर से केवल इतना बताया गया है कि युवती के शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है अत: मामला हत्या का नहीं लगता, लेकिन मौत का कारण क्या रहा यह फिलहाल कोई बता नहीं पा रहा है। यह मौत विदिशा के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुई अत: इस मामले में कोई भी व्यक्ति अनुमान लगाने की स्थिति में नहीं है।