भोपाल। भोपाल कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पटवारियों की लापरवाही नहीं चलेगी। यदि कहीं अवैध खनन हुआ और पटवारी को इसकी जानकारी नहीं तो यह पटवारी की सक्रियता पर सवाल होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर निंकुज श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध उत्खनन की जनकारी दूसरे स्त्रोत से ज्ञात हो यह स्थिति दर्शाती है कि पटवारी लापरवाह है। जहां कहीं ऐसी स्थिति आती है तो वहां के पटवारी से निश्चित तौर पर सवाल जवाब होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में कोई अवैध उत्खनन कर गया और उसे जानकरी क्यों नहीं है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अवैध उत्खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने की बात कही। उन्होंने तहसीलदार बैरसिया के द्वारा रतुआ ग्राम में अवैध उत्खनन करने वाले सुरेन्द्र सिंह के विरूद्ध चार करेड़ 32 लाख के अर्थदण्ड का हवाला देते हुए कहा कि प्रकरण को जल्दी निराकृत कराएं।