महिला सशक्तिकरण के लिये प्रत्येक जिले में अलग से अधिकारी नियुक्त होगा

भोपाल। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम के संबंध में चर्चा की।

यह बैठक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराध की संभावना को समाप्त करने के लिये तत्काल ऐहतियाती कदम उठाने के संबंध में दिये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की गई थी। बैठक में प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री बी.आर. नायडू भी उपस्थित थे।

श्रीमती रंजना बघेल ने अधिकारियों को विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री के निर्देशों का तत्काल क्रियान्वयन करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिये एक जनवरी से प्रत्येक जिले में पृथक से अधिकारी पदस्थ किया जायेगा। प्रत्येक शहर में नगर सुरक्षा समितियों के महिला विंग गठित होंगे, जिनमें महिलाओं की संख्या आठ से दस तक होगी। प्रारंभिक तौर पर अभी एक-दो संभागीय मुख्यालय में महिला विंग गठित किये जायेंगे।

बैठक में उषा किरण योजना में प्राप्त शिकायतों पर भी तत्परतापूर्वक कार्यवाही का निर्णय लिया गया। दहेज प्रताड़ना संबंधी प्रकरणों में भी यह सुनिश्चित किया जायेगा कि गंभीरता से कार्यवाही हो। पीड़ित महिलाओं की काउंसिलिंग के लिये काउंसलर्स को प्रशिक्षित किया जायेगा। पीड़ित महिलाओं की मनोवैज्ञानिक तरीके से काउंसिलिंग होगी तथा बाद में उसका निरंतर फॉलोअप भी होगा। मंत्रालय में हुई इस बैठक में महिला-बाल विकास विभाग के अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });