आबकारी उपनिरीक्षकों की पदोन्नति सूची

भोपाल। राज्‍य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने 70 आबकारी उप निरीक्षकों को सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदोन्‍नत करने के आदेश जारी किये हैं।

पदोन्‍नति के बाद सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामप्रकाश खण्‍डेलवाल को बड़वानी, शरद कुमार पाठक को ग्‍वालियर, आयेन्‍द्र शर्मा इंदौर को होशंगाबाद, दीप सिंह राठौर उज्‍जैन को खरगौन, हेमन्‍त कुमार भारद्वाज को मुरैना, सैयद कलीम अख्‍तर को उज्‍जैन संभाग, राजेन्‍द्र सिंह पवार उज्‍जैन को बुरहानपुर, एसडी सूर्यवंशी रीवा को बालाघाट, राकेश राणा बैतूल को शिवपुरी, रामगणेश शर्मा को झाबुआ, देवेन्‍द्र कुमार जैन इंदौर को राजगढ़, रामजी पाण्‍डे को होशंगाबाद, जगदीश शर्मा को जबलपुर, केके विश्‍वकर्मा धार को अलीराजपुर, गोपाल सिंह राठौर संभाग उज्‍जैन को उज्‍जैन, राजीव कुमार उपाध्‍याय इंदौर को खण्‍डवा, अवधेश कुमार पाण्‍डे को रायसेन, आदित्‍य नारायण शुक्‍ला को भोपाल, संतोष जॉर्ज खिस्‍तोदास को खरगौन, नरेश प्रताप सिंह इंदौर को धार, अक्षय कुमार चौधरी रा.उ.द. भोपाल को भोपाल, पीके मंगल श्‍योपुर को शिवपुरी, अशोक श्रीवास्‍तव सागर को होशंगाबाद, दिनेश कुमार श्रीवास्‍तव को दतिया, संजीव सक्‍सेना को नीमच, देवेन्‍द्र सिंह जादोन मुरैना को ग्‍वालियर, राजीव प्रसाद द्विवेदी को इंदौर, राजकुमार निगम संभाग इंदौर को देवास, रमाशंकर पाण्‍डे को इंदौर, संतोष सिंह कुशवाह को धार, राधेश्‍याम राय को बड़वानी, बद्रीलाल दांगी को इंदौर, नरेन्‍द्र सिंह भदौरिया को भिण्‍ड, भगवान सिंह डोडिया देवास को उज्‍जैन, सुनील भोजने को धार, हुकुम सिंह भदौरिया भोपाल को भोपाल संभाग, रमेश चन्‍द्र शर्मा धार को सागर, वंसत कुमार भिंटे को खरगौन, राजेश कुमार दुबे संभाग ग्‍वालियर को नरसिंहपुर, अब्‍दुल बहाव खान को उज्‍जैन, सुरेश कुमार दवे बडवानी को अलीराजपुर, नरवेदेश्‍वर शर्मा को उज्‍जैन, महेश कुमार गौड़ को गुना, लल्‍लू सिंह सेंगर को भिण्‍ड, नंद किशोर पारिक को छतरपुर, ब्रजमोहन सिरसवार को रा.उ.द. भोपाल, सुभाषचन्‍द्र जोशी को इंदौर, कमल सिंह सिकरवार झाबुआ को रतलाम, प्रयाग नारायण भारद्वाज को ग्‍वालियर, रमेश सिंह तोमर को धार, रामहंस पचौरी देवास को इंदौर, सैयद शरीफ मोहम्‍मद को मुरैना, गंगाशरण शर्मा को ग्‍वालियर, विनोद कुमार पाण्‍डे को रीवा, समरजीत सिंह वैश को धार, किशोर कुमार रावत रतलाम को मण्‍डला,   संतोष कुमार चतुर्वेदी देवास को मुख्‍यालय, सूर्यकांत शिन्‍दे देवास को खण्‍डवा, सतीश कुमार जोशी को इंदौर, रमेशचन्‍द्र मालवीय धार को खरगौन, गोविंद दास लाहोरिया को रतलाम, मुकेश मौर्य को सतना, शिवचरण सैमल रतलाम को जिला ग्‍वालियर, पवन कुमार झरिया संभाग जबलपुर को जबलपुर, अशोक कुमार खत्री मंदसौर को शाजापुर, श्रीमती पारस गौतम संभाग ग्‍वालियर को जिला ग्‍वालियर, श्रीमती ममता अहिरवार बैतूल को कटनी तथा रमेश प्रसाद अहिरवार सागर को जिला सागर पदस्‍थ किया गया हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });