भोपाल। एक बार फिर भोपालसमाचार.कॉम द्वारा उठाया गया विषय एक निर्णय का कारण बना। मध्यप्रदेश के राजभवन में 1 जनवरी को आयोजित नववर्ष मिलन समारोह स्थगित कर दिया गया।
सनद रहे कि रविवार को मध्यप्रदेश के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया था कि राजभवन में नववर्ष मिलन समारोह 1 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस विषय को पूरी संजीदगी के साथ भोपालसमाचार.कॉम ने सबसे पहले उठाया, जो चर्चा का विषय बना और अंतत: मध्यप्रदेश के राज्यपाल की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि उन्होंने आयोजन स्थगित कर दिया है।