भोपाल। मुरैना में हुए पुलिस थाने पर हमले के बाद अब पुलिस पूरी तैयारी के साथ गांव की सर्चिंग के लिए रवाना हो गई है, लेकिन यहां बताना मुनासिब होगा कि सभी गांव खाली हैं और वहां महिलाओं एवं बच्चों के अलावा कोई नहीं है।
इस मामले में भोपालसमाचार.कॉम ने सबसे पहले यह तथ्य उजागर किया था कि हमलावर गूजरों के अलावा गांव के शेष पुरुष भी बीहड़ों के रास्ते राजस्थान की ओर रवाना हो गए हैं। अब वो अपने रिश्तेदारों के पास महफूज हैं एवं हमारे सूत्र बताते हैं कि गांव में केवल महिलाएं एवं बच्चे ही मौजूद हैं।
हालांकि यह जानकारी पुलिस को भी है लेकिन मीडिया और कांग्रेस के दबाव के चलते कार्रवाई शो करने के लिए पुलिस कंपनी रवाना हो गई है। इस टीम में वज्र वाहन एवं टियर गैस किट सहित ऐसे तमाम उपकरणों को शामिल किया गया है जो किसी भी सामूहिक हमले को बिफल करने के लिए जरूरी हैं।
देखते हैं आज से शुरू हो रही सर्चिंग में पुलिस को क्या कुछ सफलता मिल पाती है।