भोपाल। प्रताड़ित करने के लिए हाथ उठाना जरूरी नहीं होता, शब्दबाण भी ऐसे होते हैं कि लोगों का बीपी बड़ जाए। ऐसा ही कुछ बीना में हुआ। यहां एक प्रंसीपल ने एक टीचर को इस कदर धमकाया कि वो बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रंसीपल उस टीचर को लगातार प्रताड़ित कर रही थी और इसलिए क्योंकि उसे शक था कि टीचर मीडिया के लिए मुखिबिरी किया करती है। बीते रोज उसने इस कदर धमकाया कि टीचर बेहोश हो गई।
सागर से आई इस खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें