जहां मिला गुटखा वहां के फुड एवं ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई

भोपाल। तंबाकु गुटखे के विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने की मंशा जाहिर करते हुए कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने फुड एवं ड्रग इंस्पेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे कार्रवाई करने के लिए तैयार रहें। उनके द्वारा कारगर कार्रवाई नहीं करने पर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई होगी।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने साफ कर दिया कि अब जिस क्षेत्र में भी तंबाकू के गुटखे बिकते पाए जायेंगे उस क्षेत्र के फुड एवं ड्रग इंस्पेक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पकंज शुक्ला द्वारा बताया गया कि तंबाकू के गुटखे की खेप रेल मार्ग से भोपाल पहुंचती है और रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में तंबाकू गुटखों के बड़े पैकेट पड़े रहते हैं परंतु रेल्वे के अधिकार क्षेत्र में होने के कारण हम उस पर कर्रवाई नहीं कर पाते।

इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि इसकी जानकरी लिखित में रेल्वे अधिकारियों को दी जाए। तंबाकू गुटखे का परिवहन नहीं हो, रेल्वे के द्वारा परिवहन होने पर उसकी धरपकड़ हो और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कर्रवाई हो इसके लिए वह डी.आर.एम. को स्वयं लिखेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });