भोपाल। सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को 12 जनवरी को फ्री भोपाल टूर का आफर मिलने वाला है। यह आफर कॉलेज की ओर से उन्हें मिलेगा और सीएम का भाषण सुनने के बाद वो भोपाल घूम सकेंगे। यह व्यवस्था 12 जनवरी को आयोजित युवा पंचायत के लिए की जा रही है।
शासन की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार युवाओं से संवाद और युवाओं के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करने के लिए 12 जनवरी को जम्बूरी मैदान भोपाल में युवा पंचायत होगी। पंचायत में 18 से 25 वर्ष के युवा भाग लेंगे। पंचायत में लगभग एक लाख युवा शामिल होंगे।
पंचायत में विभिन्न विभाग द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य युवाओं की भागीदारी भी रहेगी। स्व-रोजगार में लगे युवा, युवा कृषक, वन क्षेत्रों में निवासरत युवा तथा संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
कुल मिलाकर सरकार ने 1 लाख युवाओं के भोपाल टूर का इंतजाम हो गया है। बस जिलों को टारगेट बंटना शेष है।