भोपाल। ग्वालियर से खबर आ रही है कि वहां छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के सामने गाली गलौच करने वाले प्रंसीपल को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रंसीपल के खिलाफ प्रशासन को कई शिकायतें मिलीं थीं जो जांच में सही पाई गईं।
शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने के दोषी प्रधानाध्याक को संभागायुक्त एस बी सिंह द्वारा निलंबित किया गया है। उक्त प्रधानाध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठाठीपुर ग्वालियर में पदस्थ है।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठाठीपुर के प्रधानाध्यापक मायाराम रायपुरिया के विरूद्ध विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। इसकी जिला शिक्षाअधिकारी के माध्यम ये जांच करायी गई। जांच में उक्त शिकायत सही पायी गई। इस पर कमिश्नर द्वारा उक्त प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा कार्यालय होगा।