भोपाल में हुक्का लाउंज के खिलाफ अभियान शुरू, कलेक्टर ने कहा: सख्त कार्रवाई करो

भोपाल। भोपाल में हुक्का लाउंस के खिलाफ अभियान आज से ही शुरू हो गया है। पहले दिन कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन सोमवार से छापामार कार्रवाई शुरू होगी। कलेक्टर इस मामले में कतई रियायत देने के मूड में नहीं है। आज हुई मीटिंग में कलेक्टर व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोशित दिखे।

मीटिंग में उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर में जिन रेस्टोरेन्ट में हुक्का लाउंज पाए जाते हैं उनके लायसेंस तत्काल निलंबित किए जाएं। रेस्टोरेन्ट संचालन के लिए लायसेंस दिए गए हैं,  हुक्का लाउंज के लिए नहीं। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त संचालक के विरूद्ध टोबेको नियंत्रण सहित अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाए। सबसे पहले इनका लायसेंस निलंबित किया जाए।

लयसेंस निलंबन की कार्रवाई अभियान के तौर पर शुरू करें और यह अभियान आज शुरू कर आज ही खत्म करने वाला हो। मतलब साफ है कार्रवाई तत्परता से चाहिए। कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने आज यह निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पकंज शुक्ला को दिए।

उन्होंने फुड एंड ड्रग इंस्पेक्टर्स के लिए हिदायत दी कि वे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी कार्यालय के तहत नियंत्रित होते हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचयत राकेश श्रीवास्तव, एडीएम बसंत कुर्रे और उमाशंकर भार्गव, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम श्री किशोर कान्याल, प्रमोद शुक्ला, जी.पी.माली सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });