भोपाल। कटनी से खबर आ रही है कि वहां कांग्रेस विधायक ने एक विजयी मण्डी प्रत्याशी को बधाई दी और उसके बाद उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार कटनी में विजयी प्रत्याशी रज्जू निशाद जो भाजपा नेता भी हैं के घर कांग्रेस विधायक संजय पाठक पहुंचे और उन्होंने उसे बधाई दी। बधाई देने के बाद विधायक, भाजपा नेता को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए। तभी से रज्जू निशाद गायब है। बताया जा रहा है कि पिछले 4 घंटे से विधायक एवं अपहृत भाजपा नेता दोनों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। पुलिस ने धारा 365 एवं 452 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।