मंदसौर/ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन व्यापारियों और उनके सहयोगियों के नौ प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को सर्वे किया। दोपहर 12:30 बजे एक साथ सभी जगह अधिकारियों के दल पहुंचे और रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया।
कार्रवाई में दो करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का अनुमान है। टीम ने गुरुवार दोपहर कालिदास रोड स्थित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कारूलाल सोनी की सोने चांदी की दुकान, इंडस्ट्रीज एरिया स्थित वेयर हाऊस सहित फल व्यापारी मोहनलाल झमटकल ((मे.जे.डी. कंपनी)), प्रॉपर्टी ब्रोकर अजय संघवी, संजय सिंघल और अनूपसिंह भदौरिया के प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया।
मे.जे.डी. कंपनी के शुक्ला चौक, कैलाश मार्ग और कोल्ड स्टोरेज प्लांट के अलावा प्रॉपर्टी ब्रोकर अजय संघवी की मित्रवत्सला स्थित गिफ्ट सेंटर, गोशाला मार्केट स्थित सहयोगी संजय सिंघल की दुकान और नई आबादी स्थित अनूपसिंह भदौरिया के प्रतिष्ठान पर सर्वे किया। कार्रवाई में मंदसौर सहित इंदौर व उज्जैन आयकर विभाग के अधिकारी शामिल थे। जिला आयकर अधिकारी राकेश सक्सेना ने बताया मंदसौर में ९ जगह एक साथ सर्वे शुरू किया जो देर रात तक चलेगा।