भोपाल। प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त पड़े स्थानों में निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित किया है। पंचायतों में रिक्त पड़े स्थान के लिये चुनाव 30 सितम्बर, 2012 की स्थिति में करवाये जा रहे हैं।
रिक्त पड़े स्थानों के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 24 दिसम्बर को किया जायेगा। इसी दिन से नाम-निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का सिलसिला शुरू होगा। नाम-निर्देशन-पत्र 31 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक जमा करवाये जा सकेंगे। प्राप्त नाम-निर्देशन-पत्रों की जाँच का कार्य एक जनवरी, 2013 और अभ्यर्थी 3 जनवरी तक नाम-निर्देशन-पत्र वापस ले सकेंगे।
इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक-चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। 14 जनवरी को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तत्काल बाद मतदान-केन्द्रों पर ही मत-गणना की जायेगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 15 जनवरी को निर्वाचित प्रतिनिधियों के परिणामों का सारणीकरण का कार्य किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य के मामले में 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के परिणामों का सारणीकरण किया जायेगा।