भोपाल। छतरपुर से खबर मिल रही है कि वहां चौराहे पर छेड़छाड़ कर रहे दो युवकों की छात्राओं ने जमकर धुनाई लगाई। इस काम में पब्लिक ने भी उनकी खूब मदद की और बाद में दोनों युवाओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि दो युवक छत्रसाल चौराहे पर छात्राओं को छेड़ रहे थे कि छात्राओं ने दोनों युवाओं की पिटाई शुरू कर दी। यह नजारा देखते ही पब्लिक भी वहां जमा हो गई और दोनों की जमकर धुनाई लगाई। बाद में दोनों युवाओं को थाना कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की ओर से अभी कोई अधिकृत सूचना प्राप्त नहीं हुई है।