भोपाल। ग्वालियर से खबर आ रही है कि वहां जयरोग्य चिकित्सालय में मेडीकल स्टूडेंट्स ने रेडियोलॉजिस्ट की जमकर धुनाई लगा डाली। स्टूडेंट्स रेडियोलॉजिस्ट द्वारा ली जा रही रिश्वत का विरोध कर रहे थे और मामला तूल पकड़ गया।
मामला एक्स-रे के दौरान ली जा रही रिश्वत का है। मेडीकल स्टूडेंट्स इसका विरोध कर रहे थे कि तभी तकनीशियन और स्टूडेंट्स के बीच विवाद बढ़ गया और उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट की पिटाई कर डाली। स्टूडेंट्स ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर डाली।
समाचार लिखे जाने तक हॉस्पिटल में हंगामा जारी था, पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।