भोपाल। कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने नगर निगम निगम और नजूल अधिकारियों से कहा कि अक्रिमण को हर हाल में हटाएं, नया अतिक्रमण नहीं होने दें। इसके लिए जहां सख्ती की जरूरत हो वहां सख्ती करें। बड़े और सम्पन्न अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ पहले कर्रवाई करें।
सरकारी जमीन खुर्द बुर्द करने वालों को भेजें जेल
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ लोग शसकीय जमीनों को खुर्द बुर्द करने की कोशिश करते हैं, शसकीय जमीनों पर प्लाट काटकर बेच देते हैं ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर.करें और उन्हें जेल भेजें। खुर्द बुर्द की गई शासकीय जमीन की पहचान होने पर जमीन को पुनः शासकीय रिकार्ड में दर्ज कराएं। कलेक्टर श्री श्रीवस्तव ने नजूल अधिकारियों से कहा कि ऐसा वह स्वप्रेरणा से भी करें। कोई शिकायत करे तब ही नहीं। राजस्व और नजूल विभाग के अमले को खुद देखना होगा यह उनकी जिम्मेदारी है।