बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस का मशाल जुलूस

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने बताया है कि प्रदेश में प्रशासनिक कमजोरियों और उदासीनता के कारण भयावह रूप ले चुकी बलात्कार की शर्मनाक घटनाओं के खिलाफ प्रदेश कांगे्रस के आव्हान पर आज भोपाल सहित सभी जिलों में मशाल जुलूस निकालकर गैंगरेप और रेप की घटनाओं को रोकने के लिए अविलंब कड़े कदम उठाने की पुरजोर मांग की गई। मशाल जुलूस में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मशाल जुलूस में शामिल कांग्रेसजनों और आम नागरिकों द्वारा बलात्कारों को लेकर राज्य सरकार द्वारा बरती जा रही उदासीनता की सामूहिक रूप से निंदा की गई। आपने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ में मशाल जुलूस का नेतृत्व किया। राजधानी भोपाल में कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में न्यू मार्केट में मशाल जुलूस निकला। कांग्रेस नेताओं ने इस अवसर पर प्रदेश में बलात्कार की घटनाओं की गंभीर स्थिति के बारे में जनता को आंकड़ो सहित जानकारी दी।


कल प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में कल संपन्न हुई प्रदेश कांग्रेस की एक आपात बैठक में लिये गए निर्णयानुसार 26 दिसम्बर, बुधवार को राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों और ब्लाकों में बलात्कार की घटनाओं और उनको रोकने में सरकार की विफलता के खिलाफ दोपहर में धरना-प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन,  कांग्रेस के सभी पदाधिकारी,  कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक भी शामिल होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस कार्यक्रम को कांग्रेस एक जन आंदोलन के बतौर आयोजित कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });