भोपाल। भिंड में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बीती शाम अचानक 51 एएनएम की सेवाएं समाप्त कर दीं। इससे पूर्व उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। हटाई गईं सभी एएनएम पिछड़ावर्ग एवं अनुसूचित जाति की है। आज सभी ने मिलकर एक स्कूल परिसर में मीटिंग की एवं आंदोलन की घोषणा की।
भिंड से मिल रही जानकारी के अनुसार आज हटाई गई सभी एएनएम अपने परिवारों के साथ काटनजीन स्कूल परिसर में जमा हुईं एवं ओपन मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने मीडिया को भी इनवाइट किया एवं अपनी बात रखी।
उनका आरोप था कि सीएमएसओ राकेश शर्मा ने जानबूझकर पिछड़ावर्ग एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं की सेवाएं समाप्त की हैं एवं इसके लिए उन्होंने कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी थी। आक्रोशित महिलाओं ने कल से आंदोलन का एलान करते हुए स्थानीय सांसद अशोक अर्गल से समर्थन की अपील भी की है।
महिलाओं का कहना है कि उन्हें पिछले 6 महीने से वेतन भी नहीं दिया गया एवं वो पिछले दो साल से लगातार सेवा में थी। ऐसी स्थिति में अचानक उनकी सेवाएं समाप्त करना अन्यायपूर्ण कार्रवाई है। आंदोलित एएनएम ने एलान किया है कि वो कल से आंदोलन शुरू करने जा रहीं हैं एवं यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग करेंगी।