भोपाल| कमिश्नर भोपाल संभाग प्रवीण गर्ग ने कर्तव्य निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के चलते कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (PIU) व्ही. के.झा को कारण बताओ नोटिस जारी कर पन्द्रह दिन में जवाब चाहा है।
कारण बताओ नोटिस में साफ तौर से कहा गया है कि तयशुदा समय सीमा में जवाब नहीं आने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों में निहित प्रावधानों के मुताबिक कार्यवाही की जायेगी।
नोटिस में उन कारणों को भी गिनाया गया है जिनके चलते कार्यपालन यंत्री श्री झा से जवाब तलब किया गया।
ये हैं कारण
- माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास कार्यों की समीक्षा के अनुपालन में की जाने वाली कार्यवाही में उदासीनता।
- आगामी समीक्षा बैठक के मद्देनजर कलेक्टर सीहोर द्वारा ली गई बैठक में सूचना के बावजूद नहीं पहुंचना।
- पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय पर जानकारी नहीं दी जाना।
- सीहोर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने में सरकारी तौर पर दिलचस्पी नहीं लेना।
- कमिश्नर द्वारा इन्हीं सब कारणों के चलते कार्यपालन यंत्री को प्रथम दृष्टया लापरवाह और उदासीन मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों में निहित प्रावधानों के मुताबिक कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पन्द्रह दिन में जवाब चाहा गया है।