भोपाल। लफड़े में फंसे रायसेन रोड प्रोजेक्ट को एक बार फिर प्रभात हाइट्स ने हाइट देना शुरू कर दिया है। यहां अंधाधुंध बुकिंग के बाद, धीरे धीरे खाली होते जा रहे फ्लेट्स को बेचने के लिए प्रभातम एक बार फिर मार्केटिंग केम्पेन कर रहा है। इस बार वो भोपाल के अलावा देश के दूसरे इलाकों से भी इन्वेस्टर्स को इनवाइट करने की योजना पर काम कर रहा है।
इसी प्रक्रिया में प्रभातम ने एक आफीशियल वीडियो शेयर किया है, जो इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए पर्याप्त मटीयिरल लेकर आया है। आप भी देखिए क्या कुछ बताया जा रहा है प्रभातम हाइट्स के इस आफीशियल वीडियो में