खिलचीपुर (मनीष सोनी)। गत शुक्रवार को एक आगनबाडी सहायिका के साथ एक भोजपुर के थाने के प्रधान आरक्षक द्वारा घर में जाकर रेप की कोशिश के मामले में अंतत: एफआईआर दर्ज कर ही ली गई।
रेप की कोशिश करने के मामले को लेकर पहले एसपी तक शिकायत करने व चक्काजाम के बाद मीडिया द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाने के बाद शनिवार रात को पुलिस थाना भोजपुर में राजकुमार शर्मा पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
फरियादी ने इस मामले में खुद को न्याय की मांग करते हुए आरोपी आरक्षक राजकुमार शर्मा की जल्द गिरफतारी की मांग की है। आरोपी हेड कांस्टेबल फरार बताया जा रहा है।