भोपाल। आईएएस एवं आईपीएस एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह निरस्त हो गया है। दिल्ली में हुए गैंगरेप के बाद देश भर में उठे दर्द में एसोसिएशन ने पूरा साथ देने का मन बनाते हुए यह निर्णय लिया।
दिल्ली में छात्रा के साथ गैंगरेप और उसके निधन से पूरा देश दु:खी है, व्यवस्था से नाराज भी है। मध्यप्रदेश में ही यह दर्द नजर आ रहा है। अब सूबे के नौकरशाहों ने तय किया है कि वे नए वर्ष का जश्न नहीं मनाएंगे।
आईएएस एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शर्मा कहती हैं कि एसोसिएशन इस बार नया वर्ष नहीं मनाएगी।
आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि कुमार शुक्ला कहते हैं कि दिल्ली घटना के बाद आईपीएस एसोसिएशन ने नया वर्ष नहीं मनाने का फैसला किया है।